ब्लैक विडो: मॉस्को के दोमोदेदोवो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर किए गए आत्मघाती हमले के पीछे रूस के अशांत उत्तरी कॉकेशस क्षेत्र से जुड़ी ‘ब्लैक विडो’ [चेचेन विद्रोहियों की विधवाओं] का हाथ हो सकता है।पिछले वर्ष मार्च में मास्को मेट्रो स्टेशनों पर हुए हमलों में भी ब्लैक विडो का ही हाथ था। ब्लैक विडो उन अलगाववादी मुस्लिम चेचेन विद्रोहियों की विधवाएं हैं जो 1994 से जारी लड़ाई में रूसी सेना के हाथों मारे जा चुके हैं। इन विधवाओं में से अधिकतर का कोई नजदीकी रिश्तेदार नहीं बचा। इनमें ज्यादातर अशिक्षित हैं। आतंकी उन्हें बरगलाकर आत्मघाती हमलों का प्रशिक्षण देते हैं/
No comments:
Post a Comment