Wednesday, December 7, 2011

Model Questions


17th SAARC: The 17th SAARC (South Asian Association for Regional Cooperation) Summit (the heads of states) held in Hithadhoo, Addu, Maldives on 10 November and 11 November 2011. A 20-point Addu Declaration was adopted on 11 November 2011 to forge effective cooperation among the member states in a host of areas including economy, connectivity, climate change and food security.
The theme of the 17th SAARC Summit was ‘Building Bridges’. The Summit recognized the importance of bridging differences, creating better understanding and promoting amity and mutually beneficial and comprehensive cooperation in order to promote effective linkages and connectivity for greater movement of people, enhanced investment and trade in the SAARC members region.


Leadership academy: American Express launched its leadership academy in India as part of its corporate social responsibility. It will help develop emerging leaders for the not-for-profit sector. The academy at present is valuable only in the USA, Britain and Japan.


Ug99: It is a race of black stem rust and it is virulent to the majority of wheat crops.
Wheat crops in India is facing threat from a virulent strain of stem rust called UG99. The scientists asked the farmers to sow Ug99 resistant wheat varieties as a precautionary measure. The US-based Borlaug Global Rust Initiative (BGRI) works on a global campaign for combating Ug99. The scientists at Indian Agricultural Research Institute (IARI) recently developed several varieties of wheat crops that are immune to Ug99. It is important to note that Wheat and Rice are the two crops that majorly fulfill the food demand in India.
Ug99 was first discovered in Uganda in 1999.The fungus is incredibly deadly and at present there is no complete cure for it. The strain was named after the country where it was identified (Uganda) and the year of its discovery (1999).

Otto Perez Molina : Retired general and former intelligence director Otto Perez Molina of the Conservative Patriotic Party of Guatemala won the presidential election on 6 November 2011 by defeating tycoon-turned-political populist Manuel Baldizon of the Democratic Freedom Revival party. Pérez Molina, is the first former military leader elected president in Guatemala in the 25 years after the end of brutal military rule. Otto Perez Molina  succeded Álvaro Colom as Guatemala’s President.

 

 साइरस मिस्त्री : शापूरजी पलोनजी ग्रुप के एमडी साइरस मिस्त्री को रतन टाटा का उत्तराधिकारी चुना गया है। उन्हें टाटा संस का डिप्टी चेयरमैन बनाया गया है। सिलेक्शन कमिटी ने एकराय से उनके नाम का प्रस्ताव किया था। साइरस दिसंबर 2012 में रतन टाटा की जगह ग्रुप की कमान संभालेंगे। इस दौरान वह रतन टाटा के साथ काम करेंगे। 42 साल के साइरस टाटा संस बोर्ड के सबसे युवा मेंबर हैं। 


डैम 999:  हॉलीवुड फिल्म डैम 999 के लगातार हो रहे विरोध के बाद तमिलनाडु सरकार ने नवंबर 2011 में  को फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया था। फिल्म मल्लीपेरियार बांध पर आधारित है। माना जा रहा है कि इस फिल्म में इस राजनीतिक-कानूनी मामले पर तमिलनाडु सरकार के पक्ष को गलत दिखाया गया है।
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हुए कहा है कि वो केरल सरकार को नया बांध न बनाने की सलाह दें। जयललिता ने यह भी कहा है कि मौजूदा बांध सही काम कर रहा है और पूरा मामा इस  समय सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और एक समिति भी इसकी जांच कर रही है। जयललिता ने पत्र में यह भी कहा है कि नए बांध से केरल की जनता में डर और आक्रोश पैदा होगा और यह पूरा मामला राजनीतिक फायदा लेने  के लिए उठाया जा रहा है।
वहीं राजनीतिक दवाब के आगे झुकते हुए जयललिता ने विवादित फिल्म डैम 999 के तमिलनाडु में रिलीज होने पर पाबंदी लगा दी थी। सरकार की ओर से कहा गया कि तमिलनाडु सरकार ने फैसला लिया कि फिल्म डैम 999, जो कि लोगों में मल्लीपेरियार बांध को लेकर डर पैदा कर रही हैपर तुरंत प्रभाव से पाबंदी लगा दी जाए। गौरतलब है कि तमिलनाडु की कई राजनीतिक पार्टियों, जिनमें विपक्षी दल डीएमके भी शामिल हैं ने फिल्म को प्रतिबंधित करने की मांग की थी। फिल्म विश्वभर में 25 नवंबर को रिलीज हुई ।
निर्देशक सोहन रॉय के निर्देशन में बनी डैम999 की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार फ़िल्म एक भ्रष्ट मेयर के बारे में है जो राजनीतिक फ़ायदे और निजी गौरव के लिए एक बांध बनवाता है जिससे लाखों लोगों की ज़िंदगी को ख़तरा है. वेबसाइट पर ये भी लिखा है कि फ़िल्म 1975 के चीन के बानकियाओ बांध आपदा को समर्पित है जिसमें ढाई लाख लोगों की जान गई थी. मुल्लापेरियार बांध केरल के थेक्काडी ज़िले में स्थित है. 1895 में बना यह बांध तमिलनाडु के नियंत्रण में है और उसके दक्षिणी ज़िलों के किसानों की सिंचाई ज़रूरतों को पूरा करता है. तमिलनाडु बांध की ऊंचाई बढ़ाना चाहता है जबकि केरल सुरक्षा कारणों का हवाला देकर इस कदम का विरोध और एक नए बांध की वकालत करता रहा है.

 इंदिरा गोस्वामी:  असमिया साहित्य के लिए पर्याय बन चुकी इंदिरा गोस्वामी का 29 नवंबर, 2011 को निधन हो गया. इंदिरा गोस्वामी को इसी साल फरवरी माह में मस्तिष्काघात हुआ था. इंदिरा गोस्वामी साहित्य की दुनिया में मामोनी रायसन गोस्वामी के नाम से लिखती थीं. 14 नवंबर, 1942 को गुवाहाटी में जन्मी इंदिरा ब्राह्मण परिवार से थीं. असम में पली-बढ़ी इंदिरा गोस्वामी का पहला कहानी संग्रह साल 1962 में चिनाकी मोरोम नाम से प्रकाशित हुआ जब वह छात्रा थीं.
रामायण काल का गहन अध्ययन करने वाली गोस्वामी को असमी साहित्य में योगदान के लिए वर्ष 2000 में ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था. उन्होंने दाताल हाथी उवे खोवा’, ‘नीलकंठ ब्रजऔर आधा लिखा दस्तावेजसहित पुरस्कार जीतने वाली अनेक किताबें लिखीं. गोस्वामी ने प्रतिबंधित यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) और केंद्र सरकार के बीच शांति वार्ता में अहम भूमिका भी निभाई थी लेकिन साल 2005 में उन्होंने खुद को इससे अलग कर लिया था.






No comments:

Post a Comment