मॉडल प्रश्न
UGC NET (Journalism)
All
.
सन् 1962 में अलिबर्ग नामक एक उपग्रह छोड़ा गया जो संचार के क्षेत्र में छोड़ा गया प्रथम उपग्रह था.
सन् 1991 में कांग्रेस सरकार ने विदेशी उपग्रह टेलीविजन के प्रभाव से बचने के लिए "वर्धन समिति" का गठन किया. जिसे प्रसार भारती अधिनियम (1990) की पुनरीक्षा का काम सौपा गया.
बी.बी.सी. ने नियमित टेलीविजन सेवा का प्रसारण 2 नवम्बर 1936 को प्रारम्भ किया. जर्मनी में टेलीविजन प्रसारण सेवा 22 मार्च 1935 को ही प्रारम्भ हुई थी. फ्रांस में भी टेलीविजन प्रसारण 1935 में ही प्रारम्भ हो गए थे.
भारत में टेलीविजन का प्रारम्भ यूनेस्को के 20,000 डॉलर के अनुदान से हुआ ताकि शिक्षा और ग्रामीण विकास के लिए टेलीविजन का उपयोग हो सके. आकाशवाणी के एक नए विभाग के रूप में टेलीविजन प्रसारण-सेवा का उद्घाटन 15 सितम्बर, सन् 1959 को राष्ट्रपति, डॉ.राजेन्द्र प्रसाद नए नई दिल्ली में किया.
1966 में 26 जनवरी के दिन कृषि - प्रसारण सेवा के अंतर्गत 'कृषि दर्शन' कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ था.
1972 में 2 अक्टूबर को देश का दूसरा टेलीविजन सेंटर मुंबई में स्थापित किया गया.
फ्रांस में ल्युमरे भाईयों (Lumiere brothers) ने 28 दिसम्बर 1895 को एक फ़िल्म
पेरिस के एक कैफे में प्रदर्शित की.ल्युमरे फ़िल्में 30 स्व 60 सेकेण्ड
की होतो थी.
सदर-उल-अखबार की शुरुआत
1849 में फिंक
ने की थी. उसने अपने अखबार के लिये वित्तीय समर्थन जुटाने के वास्ते पांच रूपये वाले 200 शेयर जारी
किये.
मजहर-उल-हक के संपादक
शेख इमदाद हुसैन थे. और इसे उर्दू अखबार के मालिकों का पत्र माना जाता था. इसे
शिया सम्प्रदाय का पत्र माना जाता था.
आगरा की तरह दिल्ली कॉलेज से भी अखबार और पत्रिकाएँ निकलती
थीं. समाचारपत्र का नाम था- किरान-उल-सदायु जिसके संपादक अंग्रेजी विभाग के
वरिष्ठ विद्वान धर्म नारायण थे. इसमें प्रायः समसामयिक ख़बरें छापती थीं जबकी वैज्ञानिक
और साहित्यिक लेख तीन पत्रिकाओं- मोहिब-ए-हिंद, फुवायुद-उल-ह्द्युक तथा तोहफत-उल-हद्युक
में छपते थे.
तमिल साहित्यिक महत्व की पहली पुस्तक तमिल एक्सपोजीटर थी जो 1811 में प्रकाशित
हुई. यह तमिल मुहावरों की पुस्तक थी.
कन्नड़ में पत्रकारिता की शुरुआत लगभग 1870 में शुरू
हुई. 1907 में धारवाड़
नगर में धारवाड़ वृत नाम का मराठी साप्ताहिक निकला. बैंगलोर से पहला अखबार कर्णाटक
प्रकाशिका वर्ष 1865 में प्रकाशित
हुआ.
मलयालम में मुद्रित और प्रकाशित पहली किताब वर्ष 1772 में रोम
से आई और पूर्ववर्ती लकड़ी के टाईपों के स्थान पर रेगुलर टाईप का चलन हुआ
तेलगु भाषा में भी 1860 में ईसाई मिशनरियों प्रयास
से पहला अखबार शुरू हुआ. हितवादी साप्ताहिक अस्तित्व में आने के कुछ
वर्ष बाद बंद हो गया. कनाडाई बैपटिस्ट
मिशन ने काकीनाडा से साप्ताहिक
रवि प्रकाशित किया.
No comments:
Post a Comment