प्रिंस प्रोटेक्शन बिल: भारतीय मुद्रणालय
अधिनियम
1910 रद्द होने से प्रेस को स्वतंत्रता मिली और उन्होंने सरकारी
नीतियों की खुलकर आलोचना की. अब समाचारपत्रों पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं रहा.
अब समाचारपत्र देश छोटी-छोटी रियासतों के प्रति विशेष रूचि दिखाने लगे और उससे संबद्ध
समाचारों और लेखों को प्रकाशित करने लगे. ऐसी स्थिति में
1922 में प्रिंस प्रोटेक्शन बिल पारित किया गया. इस बिल में पुस्तकों, समाचारपत्रों तथा अन्य ऐसे दस्तावेजों
के प्रचार को निषिद्ध किया गया,
जिसमे भारतीय रियासतों के राजा (प्रिंस) या मुखिया
या सरकार अथवा प्रशासन के खिलाफ घृणा, अपमान या असंतोष भडकाने का प्रयास किया गया
हो. भारतीय समाचारपत्रों ने इस बिल का विरोध किया, परिणामस्वरूप
असेम्बली में भी बिल 45 के मुकाबले 41 वोटों से पारित नहीं हो सका.
वायसराय ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए इसे नियम में परिवर्तित किया.
This is a pioneer Coaching classes for UGC/NET Mass Communication and Journalism. This is also pioneer coaching institute for the entrance test of IIMC, Asian College of Journalism, Jamia, Delhi University, IGNOU and all premier institution's entrance test in the guidance of renowned media professionals...SEPARATE WEEKEND CLASSES, CRASH COURSE FOR JOB HOLDERS AND FINAL YEAR STUDENTS. Enroll Now....Contact No- 09013500130
Saturday, April 27, 2013
Sunday, April 7, 2013
संभावित प्रश्न मीडिया प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए
नवनीत कौर ढिल्लन: पंजाब की रहने वाली नवनीत कौर ढिल्लन ने मुंबई के यशराज स्टूडियो
में आयोजित फेमिना मिस इंडिया 2013 का खिताब जीता. उन्हें मिस ग्लोइंग स्किन का टाइटल भी दिया गया. उनके द्वारा
मिस यूनिवर्स कंपीटिशन में भारत का नेतृत्व किया जाना है. इस प्रतियोगिता में सोभिता धुलिपला दूसरे स्थान पर रहीं, उन्हें मिस इंडिया अर्थ 2013 और तीसरे स्थान पर रहीं जोया
अफरोज को मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब प्रदान किया गया.
मीर हजार खान खोसो: पाकिस्तान में अवकाश प्राप्त न्यायाधीश मीर हजार खान खोसो ने
पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में मार्च 2013 को इस्लामाबाद में शपथ ली. मीर हजार खान खोसो ने बलूचिस्तान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
पद पर रहते हुए अपनी सेवाएं दी हैं.
एंजेलो मैथ्यूज:
श्रीलंका के क्रिकेट खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को इंडियन प्रीमियर लीग
(आईपीएल) के छठे सत्र के लिए आईपीएल टीम पुणे वारियर्स इंडिया का कप्तान नियुक्त किया
गया. एंजेलो मैथ्यूज ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क का स्थान लिया. एंजेलो
मैथ्यूज श्रीलंका की टेस्ट और एक दिवसीय टीम के कप्तान हैं.
परवेज मुशर्रफ: पाकिस्तान
के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ 4 वर्ष के स्वनिर्वासन के बाद दुबई से पाकिस्तान वापस लौटे.
तालिबान की हत्या की धमकियों के बावजूद मुशर्रफ 11 मई 2013 से शुरू होने वाले आम चुनाव में भाग
लेने के लिए पाकिस्तान पहुंचे हैं. परवेज मुशर्रफ ने वर्ष 2010 में ऑल पाकिस्तान मुस्लिम
लीग की स्थापना की और इसके अध्यक्ष बने. परवेज
मुशर्रफ ने 19
अप्रैल 2009 को पाकिस्तान छोड़ दिया था. पाकिस्तान में फरवरी 2008 में आम चुनाव हुए. परवेज
मुशर्रफ की पार्टी को लोगों ने खारिज कर दिया. नवाज शरीफ (पीएमएल एन) और आसिफ अली
जरदारी (पीपीपी) ने मिलकर सरकार बनाई.
विश्वनाथ प्रसाद तिवारी: हिन्दी के आलोचक व कवि डॉ विश्वनाथ प्रसाद तिवारी को साहित्य
अकादमी का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. वह साहित्य अकादमी के अध्यक्ष बनने वाले
हिन्दी के पहले साहित्यकार हैं. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी साहित्य अकादमी के 12वें अध्यक्ष हैं. विश्वनाथ
प्रसाद तिवारी ने सुनील गंगोपाध्याय का स्थान लिया. सुनील गंगोपाध्याय का वर्ष 2012 में निधन हो गया था. उनके निधन के बाद विश्वनाथ प्रसाद तिवारी को साहित्य अकादमी
का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. कार्यकाल 5 वर्ष निर्धारित है.
रिचर्ड ग्रीफिथ: हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड ग्रीफिथ (Richard
Griffiths) का मार्च लंदन के एक
अस्पताल में निधन हो गया. उनका निधन हार्ट सर्जरी के बाद कई रूकावटों के कारण हुआ. रिचर्ड ग्रीफिथ ने हॉलीवुड फिल्म हैरी पॉटर में काम किया
था. वह ब्रिटेन के प्रसिद्ध अभिनेता थे. रिचर्ड एटनबरो की गांधी में छोटे से रोल की शुरूआत के बाद इन्होंने एलेन बेनेट
के नाटक में एक्टिंग की. वह फैंस के बीच हैरी पॉटर फिल्मों में वेरनों दुर्स्ली की भूमिका
करने से अधिक मशहूर हुए.
पार्क ग्यून हे: कंजरवेटिव पार्टी की पार्क ग्यून हे ने दक्षिण कोरिया की
राष्ट्रपति फरवरी 2013 में बनी हैं. इस शपथ के साथ ही वह देश की पहली महिला राष्ट्रपति
बन गईं. चुनाव में लिबरल
पार्टी के मून जे-इन को पराजित किया था. पार्क ग्यून हे दक्षिण
कोरिया के पूर्व सैन्य शासक पार्क चुंग हे की पुत्री हैं. पार्क चुंग हे ने
1960 और 70 के दशक में देश पर शासन किया. पार्क चुंग हे की उनके अपने खुद
के जासूस प्रमुख द्वारा 1979 में हत्या कर दी गई थी.
था.
लाइफ केयर फॉर यू एडवांटेज: निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी रिलायंस
लाइफ इंश्योरेंस ने स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में रिलायंस लाइफ केयर फॉर यू
एडवांटेज प्लान नाम की पॉलिसी मार्च 2013 में लॉन्च की. यह प्लान एक फैमिली
फ्लोटर स्कीम है. इसके तहत एक पॉलिसी में पूरे परिवार के लिए हॉस्पिटलाइजेशन, सर्जरी और क्रिटिकल इलनेस के लिए व्यापक कवरेज दिया
गया है. 3 वर्ष की पॉलिसी के
लिए एकमुश्त प्रीमियम का भुगतान, जिस दौरान प्रीमियम
में कोई बदलाव नहीं, चाहे कितना भी क्लेम
हो. 150 डे-केयर ट्रीटमेंट की पेशकश, जिसके तहत क्लेम लेने के लिए न्यूनतम 24 घंटे अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं.
Thursday, April 4, 2013
आगामी परीक्षाओं के लिए संभावित प्रश्न
एंड्रयू स्ट्रास: इंग्लैंड के टेस्ट
क्रिकेट टीम के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अगस्त 2012 को संन्यास ले लिया. बल्लेबाज एंड्रयू स्ट्रास के स्थान पर एक दिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान
एलिएस्टर कुक को टेस्ट क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया. एंड्रयू स्ट्रास ने अपने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय करियर की शुरुआत
श्रीलंका के खिलाफ वर्ष 2003 से तथा टेस्ट करियर
की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ष 2004
से की. वर्ष 2004 में उन्हें
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला का कप्तान नियुक्त किया गया. उन्हें वर्ष 2009
में केविन पीटरसन के स्थान पर टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था. उसी दौरान उन्होंने
अपने पहले ही मैच में शतक बनाया.
डोंगफेंग-41: चीन ने अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल
डोंगफेंग-41 का सफल परीक्षण किया. यह मिसाइल 14 हजार किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है. यह विश्व के किसी
भी देश पर हमला करने की क्षमता रखती है. इस मिसाइल का परीक्षण जुलाई 2012 में किया गया. यह जानकारी चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए)
द्वारा 28 अगस्त 2012 की दी गई. डोंगफेंग-41
एक समय में 10 परमाणु हथियार
ले जाने में सक्षम है. यह मिसाइल उन ठिकानों को भी नष्ट कर सकती है जहां से हमला होने
की संभावना है.
अदिति मुखर्जी: अदिति मुखर्जी का नॉर्मन
बोरलाग पुरस्कार के लिए चयन किया गया. अदिति मुखर्जी इस पुरस्कार हेतु चयनित होने
वाली पहली भारतीय हैं. यह पुरस्कार वर्ल्ड फूड प्राइज फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया
जाता है. अदिति नई दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय जल प्रबंधन संस्थान की शोधकर्ता हैं. उन्होंने
भू-जल पर शोध किया है. उनके शोध से पश्चिम बंगाल के किसानों को लाभ मिला. नॉर्मन बोरलाग पुरस्कार 40 वर्ष से कम उम्र के उन शोधकर्ताओं को मिलता है, जिन्होंने नोबेल विजेता कृषि विज्ञानी नॉर्मन बोरलॉग का अनुकरण
करते हुए उनके काम को आगे बढ़ाया हो.
लांस आर्मस्ट्रांग: सात बार टूर डि फ्रांस
के चैंपियन साइक्लिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग से उनके द्वारा जीते गए सभी पुरस्कार ले लिए गए. आजीवन प्रतिबंध भी लगा दिया गया. लांस आर्मस्ट्रांग पर अमेरिकी डोपिंग
एजेंसी (यूएसएडीए) की ओर से लगाए गए डोपिंग के आरोपों के खिलाफ कानूनी लड़ाई नहीं लड़ने
के फैसले के बाद यह निर्णय किया गया. लांस आर्मस्ट्रांग पर 1 अगस्त 1998 से प्रतिबंध लगाया गया. 1 अगस्त 1998 के बाद ही लांस आर्मस्ट्रांग ने सारे पुरस्कार जीते थे.
लांस आर्मस्ट्रांग पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबंधित दवाओं का सेवन करने का आरोप लगा था और वह
अपने आप को निर्दोष साबित करने के लिए एक दशक से कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे. लेकिन 23 अगस्त 2012 को उन्होंने कानूनी
लड़ाई न लड़ने का फैसला किया. लांस आर्मस्ट्रांग अमेरिकी हैं. उन्होंने
7 बार टूर डि फ्रांस जीता है. साथ ही लांस आर्मस्ट्रांग लांस आर्मस्ट्रांग
फाउंडेशन के संस्थापक हैं, जो कैंसर रोगियों के
लिए काम करती है.
लीडिंग फ्रॉम बिहाइंड द रिलक्टेंट प्रेसिडेंट एंड द एडवाइजर्स हू डिसाइड फॉर हिम (Leading from Behind: The Reluctant President and
the Advisors Who Decide for Him) नामक किताब 2012 को जारी की गई. यह पुस्तक वाल स्ट्रीट जर्नल के पूर्व रिपोर्टर
रिच मिंटर द्वारा लिखी गई. मई 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में एक परिसर में अमेरिकी नौसेना के
सील्स कमांडो की कार्रवाई में बिन लादेन मारा गया था.
Subscribe to:
Posts (Atom)