प्रिंस प्रोटेक्शन बिल: भारतीय मुद्रणालय
अधिनियम
1910 रद्द होने से प्रेस को स्वतंत्रता मिली और उन्होंने सरकारी
नीतियों की खुलकर आलोचना की. अब समाचारपत्रों पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं रहा.
अब समाचारपत्र देश छोटी-छोटी रियासतों के प्रति विशेष रूचि दिखाने लगे और उससे संबद्ध
समाचारों और लेखों को प्रकाशित करने लगे. ऐसी स्थिति में
1922 में प्रिंस प्रोटेक्शन बिल पारित किया गया. इस बिल में पुस्तकों, समाचारपत्रों तथा अन्य ऐसे दस्तावेजों
के प्रचार को निषिद्ध किया गया,
जिसमे भारतीय रियासतों के राजा (प्रिंस) या मुखिया
या सरकार अथवा प्रशासन के खिलाफ घृणा, अपमान या असंतोष भडकाने का प्रयास किया गया
हो. भारतीय समाचारपत्रों ने इस बिल का विरोध किया, परिणामस्वरूप
असेम्बली में भी बिल 45 के मुकाबले 41 वोटों से पारित नहीं हो सका.
वायसराय ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए इसे नियम में परिवर्तित किया.
This is a pioneer Coaching classes for UGC/NET Mass Communication and Journalism. This is also pioneer coaching institute for the entrance test of IIMC, Asian College of Journalism, Jamia, Delhi University, IGNOU and all premier institution's entrance test in the guidance of renowned media professionals...SEPARATE WEEKEND CLASSES, CRASH COURSE FOR JOB HOLDERS AND FINAL YEAR STUDENTS. Enroll Now....Contact No- 09013500130
Saturday, April 27, 2013
Sunday, April 7, 2013
संभावित प्रश्न मीडिया प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए
नवनीत कौर ढिल्लन: पंजाब की रहने वाली नवनीत कौर ढिल्लन ने मुंबई के यशराज स्टूडियो
में आयोजित फेमिना मिस इंडिया 2013 का खिताब जीता. उन्हें मिस ग्लोइंग स्किन का टाइटल भी दिया गया. उनके द्वारा
मिस यूनिवर्स कंपीटिशन में भारत का नेतृत्व किया जाना है. इस प्रतियोगिता में सोभिता धुलिपला दूसरे स्थान पर रहीं, उन्हें मिस इंडिया अर्थ 2013 और तीसरे स्थान पर रहीं जोया
अफरोज को मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब प्रदान किया गया.
मीर हजार खान खोसो: पाकिस्तान में अवकाश प्राप्त न्यायाधीश मीर हजार खान खोसो ने
पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में मार्च 2013 को इस्लामाबाद में शपथ ली. मीर हजार खान खोसो ने बलूचिस्तान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
पद पर रहते हुए अपनी सेवाएं दी हैं.
एंजेलो मैथ्यूज:
श्रीलंका के क्रिकेट खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को इंडियन प्रीमियर लीग
(आईपीएल) के छठे सत्र के लिए आईपीएल टीम पुणे वारियर्स इंडिया का कप्तान नियुक्त किया
गया. एंजेलो मैथ्यूज ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क का स्थान लिया. एंजेलो
मैथ्यूज श्रीलंका की टेस्ट और एक दिवसीय टीम के कप्तान हैं.
परवेज मुशर्रफ: पाकिस्तान
के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ 4 वर्ष के स्वनिर्वासन के बाद दुबई से पाकिस्तान वापस लौटे.
तालिबान की हत्या की धमकियों के बावजूद मुशर्रफ 11 मई 2013 से शुरू होने वाले आम चुनाव में भाग
लेने के लिए पाकिस्तान पहुंचे हैं. परवेज मुशर्रफ ने वर्ष 2010 में ऑल पाकिस्तान मुस्लिम
लीग की स्थापना की और इसके अध्यक्ष बने. परवेज
मुशर्रफ ने 19
अप्रैल 2009 को पाकिस्तान छोड़ दिया था. पाकिस्तान में फरवरी 2008 में आम चुनाव हुए. परवेज
मुशर्रफ की पार्टी को लोगों ने खारिज कर दिया. नवाज शरीफ (पीएमएल एन) और आसिफ अली
जरदारी (पीपीपी) ने मिलकर सरकार बनाई.
विश्वनाथ प्रसाद तिवारी: हिन्दी के आलोचक व कवि डॉ विश्वनाथ प्रसाद तिवारी को साहित्य
अकादमी का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. वह साहित्य अकादमी के अध्यक्ष बनने वाले
हिन्दी के पहले साहित्यकार हैं. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी साहित्य अकादमी के 12वें अध्यक्ष हैं. विश्वनाथ
प्रसाद तिवारी ने सुनील गंगोपाध्याय का स्थान लिया. सुनील गंगोपाध्याय का वर्ष 2012 में निधन हो गया था. उनके निधन के बाद विश्वनाथ प्रसाद तिवारी को साहित्य अकादमी
का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. कार्यकाल 5 वर्ष निर्धारित है.
रिचर्ड ग्रीफिथ: हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड ग्रीफिथ (Richard
Griffiths) का मार्च लंदन के एक
अस्पताल में निधन हो गया. उनका निधन हार्ट सर्जरी के बाद कई रूकावटों के कारण हुआ. रिचर्ड ग्रीफिथ ने हॉलीवुड फिल्म हैरी पॉटर में काम किया
था. वह ब्रिटेन के प्रसिद्ध अभिनेता थे. रिचर्ड एटनबरो की गांधी में छोटे से रोल की शुरूआत के बाद इन्होंने एलेन बेनेट
के नाटक में एक्टिंग की. वह फैंस के बीच हैरी पॉटर फिल्मों में वेरनों दुर्स्ली की भूमिका
करने से अधिक मशहूर हुए.
पार्क ग्यून हे: कंजरवेटिव पार्टी की पार्क ग्यून हे ने दक्षिण कोरिया की
राष्ट्रपति फरवरी 2013 में बनी हैं. इस शपथ के साथ ही वह देश की पहली महिला राष्ट्रपति
बन गईं. चुनाव में लिबरल
पार्टी के मून जे-इन को पराजित किया था. पार्क ग्यून हे दक्षिण
कोरिया के पूर्व सैन्य शासक पार्क चुंग हे की पुत्री हैं. पार्क चुंग हे ने
1960 और 70 के दशक में देश पर शासन किया. पार्क चुंग हे की उनके अपने खुद
के जासूस प्रमुख द्वारा 1979 में हत्या कर दी गई थी.
था.
लाइफ केयर फॉर यू एडवांटेज: निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी रिलायंस
लाइफ इंश्योरेंस ने स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में रिलायंस लाइफ केयर फॉर यू
एडवांटेज प्लान नाम की पॉलिसी मार्च 2013 में लॉन्च की. यह प्लान एक फैमिली
फ्लोटर स्कीम है. इसके तहत एक पॉलिसी में पूरे परिवार के लिए हॉस्पिटलाइजेशन, सर्जरी और क्रिटिकल इलनेस के लिए व्यापक कवरेज दिया
गया है. 3 वर्ष की पॉलिसी के
लिए एकमुश्त प्रीमियम का भुगतान, जिस दौरान प्रीमियम
में कोई बदलाव नहीं, चाहे कितना भी क्लेम
हो. 150 डे-केयर ट्रीटमेंट की पेशकश, जिसके तहत क्लेम लेने के लिए न्यूनतम 24 घंटे अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं.
Thursday, April 4, 2013
आगामी परीक्षाओं के लिए संभावित प्रश्न
एंड्रयू स्ट्रास: इंग्लैंड के टेस्ट
क्रिकेट टीम के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अगस्त 2012 को संन्यास ले लिया. बल्लेबाज एंड्रयू स्ट्रास के स्थान पर एक दिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान
एलिएस्टर कुक को टेस्ट क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया. एंड्रयू स्ट्रास ने अपने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय करियर की शुरुआत
श्रीलंका के खिलाफ वर्ष 2003 से तथा टेस्ट करियर
की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ष 2004
से की. वर्ष 2004 में उन्हें
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला का कप्तान नियुक्त किया गया. उन्हें वर्ष 2009
में केविन पीटरसन के स्थान पर टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था. उसी दौरान उन्होंने
अपने पहले ही मैच में शतक बनाया.
डोंगफेंग-41: चीन ने अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल
डोंगफेंग-41 का सफल परीक्षण किया. यह मिसाइल 14 हजार किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है. यह विश्व के किसी
भी देश पर हमला करने की क्षमता रखती है. इस मिसाइल का परीक्षण जुलाई 2012 में किया गया. यह जानकारी चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए)
द्वारा 28 अगस्त 2012 की दी गई. डोंगफेंग-41
एक समय में 10 परमाणु हथियार
ले जाने में सक्षम है. यह मिसाइल उन ठिकानों को भी नष्ट कर सकती है जहां से हमला होने
की संभावना है.
अदिति मुखर्जी: अदिति मुखर्जी का नॉर्मन
बोरलाग पुरस्कार के लिए चयन किया गया. अदिति मुखर्जी इस पुरस्कार हेतु चयनित होने
वाली पहली भारतीय हैं. यह पुरस्कार वर्ल्ड फूड प्राइज फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया
जाता है. अदिति नई दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय जल प्रबंधन संस्थान की शोधकर्ता हैं. उन्होंने
भू-जल पर शोध किया है. उनके शोध से पश्चिम बंगाल के किसानों को लाभ मिला. नॉर्मन बोरलाग पुरस्कार 40 वर्ष से कम उम्र के उन शोधकर्ताओं को मिलता है, जिन्होंने नोबेल विजेता कृषि विज्ञानी नॉर्मन बोरलॉग का अनुकरण
करते हुए उनके काम को आगे बढ़ाया हो.
लांस आर्मस्ट्रांग: सात बार टूर डि फ्रांस
के चैंपियन साइक्लिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग से उनके द्वारा जीते गए सभी पुरस्कार ले लिए गए. आजीवन प्रतिबंध भी लगा दिया गया. लांस आर्मस्ट्रांग पर अमेरिकी डोपिंग
एजेंसी (यूएसएडीए) की ओर से लगाए गए डोपिंग के आरोपों के खिलाफ कानूनी लड़ाई नहीं लड़ने
के फैसले के बाद यह निर्णय किया गया. लांस आर्मस्ट्रांग पर 1 अगस्त 1998 से प्रतिबंध लगाया गया. 1 अगस्त 1998 के बाद ही लांस आर्मस्ट्रांग ने सारे पुरस्कार जीते थे.
लांस आर्मस्ट्रांग पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबंधित दवाओं का सेवन करने का आरोप लगा था और वह
अपने आप को निर्दोष साबित करने के लिए एक दशक से कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे. लेकिन 23 अगस्त 2012 को उन्होंने कानूनी
लड़ाई न लड़ने का फैसला किया. लांस आर्मस्ट्रांग अमेरिकी हैं. उन्होंने
7 बार टूर डि फ्रांस जीता है. साथ ही लांस आर्मस्ट्रांग लांस आर्मस्ट्रांग
फाउंडेशन के संस्थापक हैं, जो कैंसर रोगियों के
लिए काम करती है.
लीडिंग फ्रॉम बिहाइंड द रिलक्टेंट प्रेसिडेंट एंड द एडवाइजर्स हू डिसाइड फॉर हिम (Leading from Behind: The Reluctant President and
the Advisors Who Decide for Him) नामक किताब 2012 को जारी की गई. यह पुस्तक वाल स्ट्रीट जर्नल के पूर्व रिपोर्टर
रिच मिंटर द्वारा लिखी गई. मई 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में एक परिसर में अमेरिकी नौसेना के
सील्स कमांडो की कार्रवाई में बिन लादेन मारा गया था.
Sunday, March 24, 2013
Model questions & answers for IIMC, ACJ, Xaviers and all leading media entrance exam
Miss World 2012: China 's
Yu Wenxia won the Miss World 2012 beauty pageant at the Ordos Stadium Arena in
inner Mongolia, China
on 18 August 2012 . Wales '
SophieMoulds was adjudged the first runner-up, while Australia 's
Jessica Kahawaty was the second runner-up. India 's
Vanya Mishra made it to the top seven spot but failed to win the competition.
However, She, bagged the titles of Miss Social Media and Miss
Beauty with a Purpose. Venezuela 's
Ivian Sarcos had won the Miss World pageant in 2011.
V.V.S. Laxman: In August
2012 announced his retirement from international cricket, ending a glorious
career spanning 16 years. Laxman played 134 Tests, amassing 8781 runs at an
average of 45.97. He scored 17 hundreds and 56 half centuries and earned the sobriquet
Very Very Special. Laxman made his Test debut in 1996 against South
Africa at Ahmedabad. Laxman, played 86 ODI
matches for an aggregate of 2338 at an average of 30.76. But he could never
become the part of Indian team in any cricket world cup edition.
Thursday, March 14, 2013
Model Questions and Answers for Media entrance exams
Joseph Edward Murray : Dr. Joseph Edward Murray, the
first doctor to perform kidney transplant successfully died in November 2012. d-Doctor had received a Nobel Prize for the work. After he performed the first kidney
transplant on the identical twins, various other transplants on different
organs of the body were performed. Murray
also shared Nobel Prize in Physiology in 1990 along with Dr. E. Donnall Thomas,
who performed various bone marrow transplants.
Shinzo Abe: Shinzo Abe, the conservative leader of Japan
was elected as the prime minister of the country by lower house of the
Parliament called the House of Representatives. Shinzo Abe took oath to rebuild
Japanese economy as well as mend the coalition with US. The lower house of the
parliament in Japan ,
which is said to be very powerful, Shinzo Abe as the new
leader of the country. All this came after the loud victory of Liberal
Democratic Party which is headed by Abe, in national election earlier in
December 2012. The Liberal Democratic Party had won over Democratic Party of
Japan (DPJ).
Fauja Singh: 101, the oldest marathon runner of the
world decided to stop running in the competitions after Hong Kong marathon
which will be held in February 2013. However, before the Hong Kong
marathon, Singh will be running in the Australia
marathon as well.
Fauja Singh is also popularly known as the Turbaned Tornado
in all the international events. Though Fauja Singh announced his retirement
from marathon, but he admitted that he would keep running for inspiring the
masses.
Uddhav Thackeray: was
elected as the Party President for Shiv Sena during the National Executive Meet
of the party held at Sena Bhawan, party’s headquarters at Dadar in Central Mumbai . He was elected to the
post of the President of the Party on the day of birth anniversary of the party
supremo and his father, Bal Thackeray.
NMEW: The National Mission for Empowerment of Women
(NMEW) in collaboration with the Lawyers Collective Women’s Rights Initiative
(LCWRI), supported by UN Women held the Sixth National Conference on
implementation of PWDVA (Protection of Women of from Domestic Violence Act),
2005 on 21 January 2013 .
GETIT: Digital marketing company GETIT Infoservices rolled out DigiGains, a name give to platform
for digital marketing, for the benefit of Small and Medium Entreprises (SMEs)
in the region. The motto behind entering into partnership to furnish to the
strong demands for digital advertising from SMEs and market Google AdWords
products and as part of it they would develop, launch and manage digital
campaigns for SMEs. Getit's key role is to provide an extensive pan-India reach
with its strong field force and it is supposed to be involved in complete servicing
the Google adwords campaign.
Sunday, March 10, 2013
Model Questions for all Media Entrance Exams
Mukul Manda Sangma: Mukul Manda Sangma of Congress was sworn-in as the Chief Minister of Meghalaya for the second term.
Hugo Chavez: Venezuelan President Hugo Chavez died on 5 March 2013 at a military hospital in Caracas at the age of 58
due to Cancer. He died after battling from cancer for two years during which he
underwent several surgeries and chemotherapy in Cuba .
Outstanding
Parliamentarian Award: The Parliamentary Award Committee selected BJP leader Arun Jaitley,
Congress MP Karan Singh and JD(U) MP Sharad Yadav for Outstanding
Parliamentarian Award for 2010, 2011 and 2012 respectively.
Tuesday, March 5, 2013
UGC NET के लिए सामग्री
विश्व के कुछ लोकनृत्य
हैंगो-अर्जेंटीना
साम्बा-ब्राजील
चा-चा-कैरेबियन द्वीप समूह.
कोंगा, माम्बो,
रुम्बा-क्यूबा.
होर्न पाईप, मॉरिस डांस-इंग्लैंड.
कॉन-कॉन- मिनुयेर
वाल्ज-जर्मनी
जिग, फेडिंग-आयरलैंड.
छोटा-इजराईल
टारंटेला-इटली
पोल्का, शोरिश- मध्य यूरोपीय देश
हाईलैंड क्लिंग, जिग- स्कॉटलैंड
Subscribe to:
Posts (Atom)