Friday, December 3, 2010

फुटबॉल 2018 की मेजबानी

रूस ने हासिल की फुटबॉल 2018 की मेजबानी
सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खेल फुटबॉल के 2018 और 2022 विश्व कप की मेजबानी की घोषणा हो गई। 2018 की मेजबानी रूस की मिली जबकि 2022 में कतर में फुटबॉल का महाकुंभ आयोजित होगा। फीफा प्रमुख सैप ब्लाटर ने रूस और कतर के नाम के लिफाफे खोलकर उन्हें क्रमश: 2018 और 2022 के फीफा विश्वकप का मेजबान घोषित किया।2014 विश्व कप की मेजबानी ब्राजील (रियो डि जेनेरियो) को पहले ही मिल चुकी है।

No comments:

Post a Comment