बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने हॉगकॉग ओपन सुपर सिरीज़ प्रतियोगिता जीता: उन्होंने फ़ाइनल में चीन की वॉग शिशियान को हराया. साइना नेहवाल को दूसरी वरीयता प्राप्त थीं जबकि वॉग शिशियान को तीसरी वरीयता हासिल थी. कड़े संघर्ष में साइना ने वांग शिशियान को 15-21, 21-16 और 21-16 से हराया.
No comments:
Post a Comment