हॉलब्रुक को पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान: हिलाल ए पाकिस्तान -पाकिस्तान हाल ही में दिवंगत हुए अफगान-पाक क्षेत्र के विशेष अमेरिकी दूत रिचर्ड हॉलब्रुक को इस्लामाबाद और वॉशिंगटन के बीच संबंधों को मजबूत करने की दिशा में अथक प्रयास करने को लेकर हिलाल ए पाकिस्तान सम्मान से नवाजेगा।हिलाल ए पाकिस्तान यहां का एक सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में सराहनीय कार्य करने को लेकर हॉलब्रुक को इस सम्मान से नवाजा जाएगा।
No comments:
Post a Comment